वाराणसी
रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस हुई सक्रिय, सारनाथ क्षेत्र में वाहनों की हुई चेकिंग
वाराणसी: रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए पुलिस हुई सक्रिय, मंगलवार की देर रात एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सारनाथ बृजेश सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स सारनाथ क्षेत्र के सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग एवं बेतरबी तरीके से सड़कों के किनारे खड़े दो पहिया चार पहिया वाहनों की चेकिंग एवं वाहन स्वामियों से पूछताछ करने लगे। जिसके चलते थोड़ी देर तक क्षेत्र में इस प्रकार से जगह-जगह वाहन खड़ा करके आवागमन में अवरोध पैदा करने वाले लोग अपने वाहनों के साथ इधर-उधर भागते दिखे। जिससे थोड़े ही देर में आशापुर चौराहे के आसपास एवं हवेलिया तक सड़कों पर व्यवस्थाएं सुचारू दिखने लगी। चेकिंग पर निकले अधिकारियों ने सड़कों के दोनों किनारो पर खड़े ठेले,खुमचे वालों को भी चेताया, कि वह लोग भी अपने ठेले ,खोमचे को सड़कों के एक तरफ सही तरीके से खड़ा करें। जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इन लोगों को चेताया गया कि इस बार तो आप लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है,अगर अगले बार से नहीं सुधरेंगे तो कारवाई किया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों का इस संबंध में कहना है कि अगर इस तरीके से आए दिन पुलिस वाले सड़कों पर निकलते रहे तो काफी कुछ सुचारू एवं सही तरीके से हो जाएगा। आज इस मौके पर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (सारनाथ, सर्किल) राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी बृजेश सिंह,एस आई अजितेश चौधरी, हेड कांस्टेबल रंजीत त्रिवेदी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। यह चेकिंग अभियान सारनाथ के विभिन्न मार्गों पर देर रात तक चलता रहा।
