वाराणसी
रकम दोगुना करने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी विशाल कुमार से साइबर जालसाजों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। विशाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम से एक युवक ने उससे दोस्ती की और बातचीत शुरू की।
इसके बाद उस युवक ने व्हाट्सएप पर सफायर बेटिंग नामक एप का लिंक भेजा। एप डाउनलोड कर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी दर्ज कर दी। जालसाज ने 15 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच दिया और एप से 17 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
Continue Reading
