Connect with us

वायरल

योगी सरकार ने 28 चकबंदी अधिकारियों को किया सस्पेंड

Published

on

भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। इनमें 8 मंडल के 13 चकबंदी अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। जबकि अन्य अन्य पर लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर जवाब-तलब और अनुशासनिक कार्रवाई की गई।

वहीं एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी से लापरवाही पर जवाब तलब किया है। इतना ही नहीं, एक सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा सेवाकाल में अनियमितता पर पेंशन में 20% की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

इन सबकी रिपोर्ट सीएम योगी को भेजी गई, जिस पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गए। इसी क्रम में आठ मंडल- प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन के चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa