वाराणसी
योगी आदित्यनाथ का वाराणसी एक दिवसीय दौरा आज, सद्भावना समारोह में होंगे शामिल
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
सीएम का 101 वा होगा वाराणसी दौरा करेंगे 2 घंटे प्रवास
वाराणसी| यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 101 वा आज वाराणसी दौरा होगा इस दौरान सारनाथ में आयोजित सद्भावना समारोह में लगभग 1 घंटे शिरकत करेंगे इसके बाद वापस लखनऊ लौट जाएंगे|
सीएम दोपहर 2:00 बजे गोरखपुर से सीधे पुलिस लाइन हेलीपैड पर होगा वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस को रवाना हो गए करीब आधे घंटे के बाद सारनाथ के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे बुद्धा थीम पार्क में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित सद्भावना समारोह में पीएम मोदी के 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक मोदी 20 मीट डिलीवरी का विमोचन करेंगे|
इस समारोह में वाराणसी की मेयर मृदुला जयसवाल विश्वनाथ मंदिर में मंदिर के पुजारी डॉक्टर दिनेश भास्कर उपाध्याय सहित तमाम अन्य लोग उपस्थित होंगे|
