Connect with us

वायरल

यूपी सिपाही भर्ती : दो पीएसी जवान समेत 16 गिरफ्तार

Published

on

दो लाख 84 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

लखनऊ। यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को परीक्षा में नकल करने के प्रयास में यूपी पुलिस ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पीएसी के जवान शामिल हैं।‌ इसमें 8 साल्वर भी शामिल है। साथ ही 185 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले हैं। रविवार को अलग-अलग जिलों में गड़बड़ी मिलने में 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

भर्ती बोर्ड के मुताबिक रविवार को दो लाख 84 हजार अभ्यर्थियों (30 प्रतिशत) ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में तीन लाख 41 हजार 120 और दूसरी पाली में तीन लाख 41 हजार 120 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक 25 अगस्त को छह लाख 78 हजार 767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 84 और दूसरी पाली में 101 संदिग्ध पाए गए। इनके बारे में पड़ताल कराई जा रही है।

Advertisement

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, कानपुर के किदवईनगर में रामदीन के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर राजस्थान निवासी नरेन्द्र, कैंट में आधार कार्ड व हाईस्कूल की मार्कशीट में जन्मतिथि अलग-अलग होने के कारण अभ्यर्थी हरदोई के टड़ियावां निवासी फहीम अली, चकेरी में सतवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहे एटा निवासी हरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अलीगढ़ में अभ्यर्थी विकास यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे फिरोजाबाद निवासी रामू को गिरफ्तार किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa