वायरल
यूपी : विवाद सुलझाने पहुंचे इंस्पेक्टर को मारी गोली
खबर कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य के नरपट गांव से है जहां बुधवार की शाम 7 : 30 बजे भैंस खोलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फायरिंग करने लगे। जिसमें क्षेत्र के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह के गर्दन के नीचे गोली लग गई जो उनके कोलर बोन में फंस गई। इसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें तत्काल हायल सेंटर रेफर कर दिया गया।

इंस्पेक्टर को गोली लगने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Continue Reading