राज्य-राजधानी
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट, तापमान में भारी गिरावट की संभावना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को जहां बादल छाए रहे, वहीं सोमवार को दृश्यता शून्य तक पहुंच सकती है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिलेगा। हवाओं की दिशा बदलने के कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। इसके परिणामस्वरूप रात के तापमान में पिछले 24 घंटों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। कोहरे के कारण दिन में भी ठंड बढ़ गई है। रविवार को कई जगहों पर धूप देर से निकली, जबकि कुछ स्थानों पर सूरज के दर्शन ही नहीं हुए।
रविवार को प्रयागराज, आजमगढ़ और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। अमेठी और बलिया में दृश्यता 20 मीटर, वाराणसी और चुर्क में 50 मीटर, जबकि अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट में यह 100 मीटर तक सीमित रही। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक प्रदेशभर में मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलते अगले 72 घंटों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। दिन के समय कोहरे और मद्धिम धूप के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी। 31 दिसंबर के बाद हवाओं की गति में तेजी आएगी, जिससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलने की उम्मीद है।
इन जिलों में घना कोहरा संभव
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, औरैया समेत 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतें और मौसम के ताजा हालात पर नजर बनाए रखें।