Connect with us

वाराणसी

यूपी बोर्ड परीक्षा: वाराणसी में 125 केंद्र तय, छह दिसंबर तक दर्ज करायें आपत्ति

Published

on

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने वाराणसी जिले में 125 परीक्षा केंद्रों की नई सूची जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों को लेकर यदि किसी को आपत्ति हो, तो वे इसे 6 दिसंबर शाम 6 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद यह सूची जारी की गई है। इससे पहले जिले में 122 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे, लेकिन 146 आपत्तियां मिलने के बाद बोर्ड ने केंद्रों की संख्या और विवरण में संशोधन कर नई सूची जारी की है।

परीक्षा की जानकारी:

परीक्षा अवधि: 24 फरवरी से 12 मार्च (कुल 12 दिन)

परीक्षार्थी:

Advertisement

हाईस्कूल (10वीं): 45,493

इंटरमीडिएट (12वीं): 47,070

कुल: 92,563

यूपी बोर्ड ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता और सुगमता को प्राथमिकता दी गई है। केंद्रों से जुड़ी आपत्तियां जिले के शिक्षा विभाग कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa