गाजीपुर
यूपी बोर्ड : डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
गाजीपुर। जिले में सोमवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को सुचारू और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज छावनी लाइन, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर नंदगंज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
इसके अलावा, परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलमुक्त और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाए।
गाजीपुर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए हुए है, ताकि परीक्षार्थियों को सुरक्षित और अनुशासित माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।