वायरल
यूपी पुलिस के एसीपी पर यौन शोषण का आरोप
मामले की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय एसआईटी
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ACP रैंक के अधिकारी मोहसिन खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
15 अगस्त 2024 को मोहसिन खान को डीजी के प्रशंसा का सिल्वर मेडल मिला था
आरोपी PPS अधिकारी मोहसिन खान का तबादला तत्काल प्रभाव से DGP मुख्यालय में कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना कर रही हैं। पुलिस प्रशासन ने जांच को प्राथमिकता देते हुए मामले की निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।