राज्य-राजधानी
यूपी को मिलेगी 24 घंटे बिजली: बढ़ाई जाएगी उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मर की क्षमता, बनेंगे नए सर्विस स्टेशन
यूपी के लोगों को निर्बाध बिजली देने के लिए सरकार योजना बना रही है। इसके लिए उपकेंद्रों, फीडरों और ट्रांसफार्मर पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए उपकेंद्रों, फीडरों एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की 17 हजार करोड़ रुपये की आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
नए उपकेंद्र, फीडर बनाए जा रहे हैं, नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार फीडर अलग करने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 500 से ऊपर फीडरों को अलग किया गया है। 33/11 केवी के 100 से अधिक सब स्टेशन को उच्चीकृत किया गया है। 11/0.4 केवी के 564 नए सर्विस स्टेशन बनाए गए हैं।