Connect with us

वाराणसी

यूपी कॉलेज : परिसर में बढ़ा धार्मिक विवाद, छात्र संघ अध्यक्ष सहित सात छात्र गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में तनाव की स्थिति तब पैदा हुई जब परीक्षा के दौरान कॉलेज के गेट के पास मस्जिद के समीप हनुमान चालीसा का पाठ और नारेबाजी हुई। इस मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर सिंह समेत सात छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और केवल आईकार्ड दिखाने वाले शिक्षकों और छात्रों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।गिरफ्तार छात्रों को शिवपुर थाने और पुलिस लाइन ले जाया गया, जिससे अन्य छात्रों में आक्रोश फैल गया और वे थाने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा।विवाद की शुरुआत तब हुई जब वक्फ बोर्ड की छह साल पुरानी नोटिस वायरल होने के बाद 29 नवंबर को 500 से अधिक लोग नमाज अदा करने कॉलेज परिसर में पहुंचे। मस्जिद और मजार को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसे लेकर छात्र आक्रोशित हैं। मंगलवार को छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला फूंकने के बाद परिसर में जुलूस निकाला और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी।पुलिस की चेतावनी के बावजूद छात्रों ने गेट के पास सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने एक प्लाटून पीएसी और तीन थानों की फोर्स तैनात की है। कॉलेज प्रशासन ने भी परिसर में धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए पुलिस से मदद मांगी थी।डीसीपी चन्द्रकांत मीना ने बताया कि छात्रों पर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की गई और उन्हें चेतावनी देकर शाम को छोड़ दिया गया। पुलिस ने मस्जिद में नमाज के लिए आए लोगों को भी वापस भेज दिया।6 दिसंबर को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है क्योंकि उस दिन भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। इंटेलिजेंस इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और कॉलेज के हॉस्टल के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page