Connect with us

सियासत

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

Published

on

सपा ने “होगा पीडीए के नाम, एकजुट मतदान” का नारा दिया है, लेकिन उम्मीदवारों में सियासी परिवारों के करीबी रिश्तेदारों को ही मौका दिया है

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, मिल्कीपुर सीट पर याचिका के कारण उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इन चुनावों के साथ ही पंजाब, महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा सीटों पर भी चुनावी कार्यक्रम जारी हुआ है।

उत्तर प्रदेश में जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर), और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) जिले शामिल है। सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण खाली हुई थी, जबकि अन्य विधायक लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने इन उपचुनावों के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। मीरापुर सीट को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को देने का फैसला किया गया है, जो 2022 में भी वहां से विजयी हुई थी। बाकी नौ सीटों पर भाजपा अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी और नए चेहरों को प्राथमिकता देने की योजना है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा चुनाव अधिसूचना के बाद की जाएगी।

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का चयन पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों से किया है। सपा ने “होगा पीडीए के नाम, एकजुट मतदान” का नारा दिया है, लेकिन उम्मीदवारों में सियासी परिवारों के करीबी रिश्तेदारों को ही मौका दिया है। कांग्रेस के साथ सपा का कोई गठबंधन फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि बची हुई सीटों पर कांग्रेस को अवसर दिया जा सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page