Connect with us

अपराध

यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पी०ई०टी० परीक्षा में धोखाधडी कर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया अभियक्त गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कमिश्ररेट वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पी०ई०टी० परीक्षा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम (CCR) द्वारा प्राप्त सूचना पर वरुणा जोन के थाना कैण्ट स्थित परीक्षा केंद्र परीक्षा केन्द्र जे०पी० मेहता नगर निगम पर प्रथम पाली में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी धीरज कुमार पुत्र घनश्याम दास निवासी ग्राम विनोदपुर पो० दिवरी थाना रैतरा जिला कटिहार (बिहार) के परीक्षा कागजात चेक करने के बाद व मिलान में वह एक अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जिसके पास डाउनलोड प्रवेश पत्र हस्ताक्षर शुदा रोल नं0 03608015 PET -2022 व आधार कार्ड धीरेन्द्र साहनी व प्रवेश पत्र पर नाम धीरेन्द्र साहनी का और फोटो पकड़े गये परीक्षार्थी धीरज का पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में डा० नृप किशोर सिंह केंद्र अधीक्षक परीक्षा केन्द्र जे०पी० मेहता नगर निगम इ0का0 वाराणसी की तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0-492/2022 धारा 419/420 भादवि व 3/10 परीक्षा अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण धीरज कुमार पुत्र घनश्याम दास निवासी ग्राम विनोदपुर पो० दिघरी थाना रैतरा जिला कटिहार (बिहार), उम्र 22 वर्ष का है। धीरज कुमार ने पूछताछ पर बताया कि मैं पटना में महेन्द्रो चौधरी निकेतन में रहकर कोचिंग करता हूँ। पटना में मैं महेन्द्रो चौधरी निकेतन के पास चाय पीने आता जाता था चाय पीते-पीते वहाँ एक लड़के से परिचय हो गया और वह परीक्षा देने हेतु बोला एवं मुझे कागज दिया तो मैं यहां पर दूसरे के बदले परीक्षा देने आ गया, मैं जिसके बदले परीक्षा देने आया था उसका नाम धीरेन्द्र साहनी पुत्र लालबहादुर साहनी निवासी तेलिया अफगान पो० तेलिया कला देवरिया उ0प्र0 है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page