पूर्वांचल
युवती से दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना रायपुर पुलिस ने चार दिनों तक बंधक बनाकर 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले पांच आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, बिंदु गुप्ता और विमलेश पासवान शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर की रात युवती को घर से अगवा किया गया था और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर 30 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर उसका बयान दर्ज किया, जिसमें उसने घटना का खुलासा किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़िता को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, व0उ0नि0 सुबेदार यादव, हे0का0 विपिन यादव और का0 आकाश कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की।