अपराध
युवक की हत्या के आरोप में बुजुर्ग समेत चार पर कसा शिकंजा

ठाणे के रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक की हत्या के आरोप में 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, युवक ने मोबाइल चोरी के एक मामले में उक्त आरोपियों में से एक पर शामिल होने का आरोप लगाया था।
आरोपियों की पहचान अशोक सावंत (34), किशोर सावंत (37), सचिन सावंत (29) और उनके पिता नंदू सावंत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 24-25 सितंबर की दरम्यानी रात शहर के आजाद नगर इलाके में पीड़ित शुभम अरविंद पवार की कथित तौर पर चाकू मारकर इन लोगों ने हत्या कर दी थी। कपूरबावड़ी पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों में से एक ने एक महिला को मारा और जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
Continue Reading