वाराणसी
यात्रियों के लिए खुशखबरी: यूपी रोडवेज बसों का किराया होगा कम
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
यात्री संख्या गिरने की वजह से होगा निर्णय
यूपी में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यूपी रोडवेज जल्द ही बसों का किराया कम कर सकता है। कुछ महीने पहले ही बसों का किराया 25 पैसा प्रति किमी बढ़ाया गया था।
राजधानी बसों का किराया दस प्रतिशत कम किया जा चुका है। वहीं अब रोडवेज प्रशासन अपनी साधारण व एसी बस सेवाओं का किराया कम करने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रधान प्रबंधक के नेतृत्व में कमेटी बनाकर प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिसे अगली निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
प्रस्ताव के मुताबिक साधारण बसों का किराया सात प्रतिशत व एसी बसों का किराया दस फीसदी कम किया जा सकता है। दरअसल, इसी वर्ष फरवरी में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद रोडवेज बसों से पैसेंजरों की संख्या कम होने लगी थी।
इससे रोडवेज को छह माह के भीतर करीब 77 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। घटते यात्रियों की संख्या को एमडी मासूम अली सरवर ने गंभीरता से लिया तथा क्षेत्रीय अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए सुधार की चेतावनी दी। जीएम संचालन के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी जल्द ही अपना प्रस्ताव एमडी को सौंपेगी।