वाराणसी
यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं : मोहित अग्रवाल

आज से चलेगा 10 दिन का विशेष अभियान
वाराणसी में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सोमवार (23 सितंबर) से 10 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि जो चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष और अधिकारी यातायात व्यवस्था में रुचि नहीं लेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जाम की स्थिति में किसी प्रकार की बहानेबाजी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि, काशी की यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप देना हमारा उद्देश्य है। सड़क पर निर्माण कार्य की वजह से लगने वाला जाम किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा यदि अनुमति लिए बगैर या अनुमति की शर्तों का उल्लंघन कर सड़क पर काम कराया जाता है और जाम लगता है तो तत्काल संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष मुकदमा दर्ज कराएं। जिन मार्गों पर निर्माण या मरम्मत के काम की अनुमति दी जाए, वहां रूट डायवर्जन और वन-वे की व्यवस्था की जाए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट के यूपी-112 के सभी पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिस कर्मी अपने प्वाइंट पर यातायात संचालन व्यवस्था में भी सहयोग करेंगें। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू कराएं।
ऑटो अपनी परमिट के रूट पर ही चलें –
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि थानों में जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और पुलिसकर्मियों का व्यवहार संवेदनशील, सौम्य और सहयोगी होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलती है, तो तुरंत जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि काशी जोन में ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रंग कोड प्रणाली का कड़ाई से पालन होना चाहिए। ऑटो केवल अपने परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर चलें और सड़क पर वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा न होने दिया जाए। यातायात व्यवस्था में रुकावट डालने वाले अतिक्रमण के खिलाफ सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी अभियान चलाया जाए।