वाराणसी
मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी
वाराणसी। शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर काशी के दशाश्वमेध एवं राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई उसके पश्चात घाट पर स्थित विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन करते हुए पंडितों को दान दक्षिणा भी दिया।
इस दौरान लोग “हर हर गंगे” व “हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ डुबकी लगा रहे थें। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाई। घाट पर प्रातः काल से ही लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। स्नान के बाद लोगों ने दान दक्षिणा देते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।
तो वहीं संगम नगरी प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। इसके अलावा चंदौली के बलुआ घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर स्नान किया।