Connect with us

वाराणसी

” मौनी अमावस्या पर नमामि गंगे ने जगाई निर्मल- अविरल गंगा की अलख “

Published

on

” दशाश्वमेध घाट पर हजारों ने लिया गंगा स्वच्छता का संकल्प “

मौनी अमावस्या पर्व पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान श्रमदान भी किया गया । हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मौनी अमावस्या के पुण्य पर्व पर हजारों की संख्या में उपस्थित स्नानार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए राष्ट्रीय नदी गंगा में गंदगी न फैलाने की अपील की गई । लाउडस्पीकर से ” बंद करो पॉलिथीन काशी और गंगा को बनाओ सुंदर और क्लीन” का नारा भी दिया गया । ” आओ घर – घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं ” , “सबका साथ हो गंगा साफ हो” के उद्घोष से गंगा तट गूंज उठा । गंगा आरती कर लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने संकल्प दिलाकर गंगा की महत्ता बताते हुए कहा कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा नदी में सभी देवगण स्वर्ग से उतर कर स्नान करने आते हैं। इस दिन किया गया स्नान कई जन्मों तक फल देता है । गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों हैं । पर्यावरणीय साक्षरता की इस मुहिम से जुड़ना और अन्य लोगों को अपने साथ जोड़ते जाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है । कहा कि गंगा हमारी मां हैं हमें अपनी मां की तरह उनका संरक्षण करना चाहिए । इस दौरान प्रमुख रुप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, रेनू जायसवाल, विकास तिवारी, दीपक सिंह, राकेश सिंह , शशि आदि शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page