Connect with us

वाराणसी

मौत से पहले सूरज ने खून से लिखा था ‘B2’, भाई ने बाउंसरों पर लगाया आरोप

Published

on

वाराणसी के एक रेस्टोरेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक ट्रांसपोर्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने उसके भाई को पीटने के बाद ऊपर से नीचे फेंक दिया। घटना से पहले मृतक ने दीवार पर अपने खून से कई बार “B2” लिखा था, जिसे पुलिस “दो बाउंसर” के संकेत के रूप में मानकर जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रेस्टोरेंट के तीन बाउंसरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए गए हैं।
मृतक की पहचान सूरज सिंह (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मधेपुरा (बिहार) के निवासी और वर्तमान में वाराणसी के रमाकांत नगर कॉलोनी में अपने भाई बादल सिंह के साथ रहते थे। सूरज सिंह रामकटोरा स्थित ‘विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट’ नाम से कारोबार चलाते थे।

परिवार के अनुसार, शनिवार रात सूरज अपने दोस्त बबलू शाह के साथ मलदहिया स्थित ‘माय टेबल रेस्टोरेंट’ में भोजन करने गए थे। भोजन को लेकर उनका वेटर और मैनेजर से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बाउंसर बुलाए गए, जिन्होंने सूरज की पिटाई की और उन्हें बाहर निकाल दिया।

कुछ देर बाद सूरज मोबाइल लेने फिर से रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां कथित रूप से बाउंसरों ने दोबारा हमला किया और ऊपर की मंजिल पर ले जाकर उन्हें नीचे फेंक दिया।

“रेस्टोरेंट वालों ने सबूत मिटाने की कोशिश की”

Advertisement

मृतक के भाई बादल सिंह ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालकों ने सबूत मिटाने की कोशिश की, मगर दीवार पर खून से लिखा “B2” स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि सूरज के साथ गए दोस्त बबलू शाह घटना के बाद से लापता हैं और उसका फोन बंद है।

फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस पहले एफआईआर दर्ज करने से बच रही थी, जबकि अधिकारी अब मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

एसीपी बोले— महिला से ‘बैड टच’ की शिकायत के बाद हुई थी झड़प

एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के अनुसार, रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिल्डिंग से गिर गया है। जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट में एक महिला ने सूरज पर बैड टच का आरोप लगाया था, जिसके बाद बाउंसरों ने उसे बाहर निकाला।

एसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या और हत्या दोनों ही कोणों पर जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से स्थिति स्पष्ट होगी।

Advertisement

रेस्टोरेंट पर नियम उल्लंघन के आरोप

जानकारी के अनुसार, मलदहिया स्थित ‘माय टेबल लाउंज बार एंड रेस्टोरेंट’ में केवल कपल एंट्री की अनुमति है। शनिवार की रात वहां “सैटरडे नाइट पार्टी” चल रही थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भी शराब परोसी जाती है और अक्सर लेडीज़ नाइट व विदेशी बार टेंडर्स बुलाए जाते हैं।

परिवार ने की न्याय की मांग

मृतक के भाई बादल सिंह ने कहा कि “मेरे भाई को बाउंसरों ने ऊपर से फेंका है। हम न्याय चाहते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।” वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page