वाराणसी
मोदी सरकार में रोज़गार नहीं,कारोबार नहीं,आमदनी नहीं – अजय राय
बजट पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय द्वारा जारी वक्तव्य
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की – मोदी सरकार में रोज़गार नहीं,कारोबार नहीं,आमदनी नहीं,बचत नहीं,बस झूठा प्रचार और मार्केटिंग जारी है।न किसान न जवान न नौजवान किसी के लिए कोई सुविधा नही है।बजट में आमजनों के लिये कोई प्रावधान नही है।अमृत काल में अमृत के लिये तरस रहा है आम इंसान इस बजट से पूँजीपतियों की लूट और आसान हो गई।भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी का पर्याय है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बना है।आज का बजट उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने वाला बजट है भारतीय जनता पार्टी देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।
