वाराणसी
मैदागिन से गोदौलिया नो व्हीकल जोन के विरोध में उतरे व्यापारी, प्रशासन से की निर्णय वापस लेने की मांग

वाराणसी। मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाने के प्रशासनिक निर्णय का व्यापारी विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को चौक में हुई बैठक में व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने यह चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बैठक की अध्यक्षता काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने की जिसमें कई व्यापारी संगठनों बनारसी वस्त्र उद्योग संघ, नीचीबाग-बुलानाला व्यापार मंडल, काशी कागज व्यवसायी समिति, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, और वाराणसी प्रकाशक संघ ने इस फैसले का विरोध जताया।
राकेश जैन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बिना विचार किए ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे व्यापार को नुकसान हो रहा है। तो वहीं व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों और वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय नो व्हीकल जोन बनाकर और चौराहों पर बैरिकेडिंग करके अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है।
बैठक में राजकुमार शर्मा, राजन बहल, पवन मोदी, मदन मोहन अग्रवाल और अशोक अग्रवाल समेत अन्य व्यापारी भी शामिल थे।