वाराणसी
मेयर और नगर आयुक्त ने उड़ाई पतंग
वाराणसी। जनपद में सोमवार को पतंगबाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। गंगा नदी के उस पार रेती पर आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर अशोक कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेयर के साथ नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे और दोनों ने पतंग उड़ाकर उत्साह के साथ पेंच लड़ाए।
पतंगबाजी की शुरुआत होते ही मौके पर मौजूद युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया। युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ पतंगबाजी का आनंद उठाया। शुभारंभ के अवसर पर गंगा पार रेती का माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया, जहां सभी ने जमकर मस्ती की और पतंग उड़ाने का भरपूर लुत्फ उठाया।
Continue Reading
