अपराध
मेडिकल छात्रा ने किया ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या
कारण अवैध संबंध की चर्चा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कपसेठी क्षेत्रान्तर्गत तक्खु की बौली बाजार निवासिनी राखी वर्मा (अविवाहित ) पुत्री बजरंगी पटेल उम्र 26 वर्ष ने उसी गांव की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन पटेल पत्नी संजय पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी उपरोक्त को फोन करके गुरुवार को अपने घर पर बुलायी और घर में रखे फावड़े से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी । उपरोक्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बड़ागांव व थाना कपसेठी मय पुलिसफोर्स मौके पर पहुचकर अभियुक्ता राखी वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ व शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति है कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है ।
इस संबंध में बड़ागांव पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने जयदेश समाचार को बताया कि मृतका ब्यूटी पार्लर संचालिका से हत्यारिन छात्रा का अवैध संबंध की चर्चा है फिलहाल आरोपी छात्रा को कपसेठी थाने में गिरफ्तार किया गया है।