Connect with us

गाजीपुर

मेडिकल ऑफिसर ने रेवतीपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, पांच स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

Published

on

निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियां

गाजीपुर। जनपद के रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार को अचानक निरीक्षण के दौरान लापरवाहियां सामने आने पर अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी डॉ. अमर कुमार ने सख्त कदम उठाए। उन्होंने पांच स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियां
डॉ. अमर कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों और सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि गर्भवती महिलाओं की जांच दोपहर तक शुरू नहीं हुई थी। इसके साथ ही टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अभिलेख अधूरे थे। ड्यू लिस्ट भी अपडेट नहीं थी। निरीक्षण में अन्य खामियां भी पाई गईं।

कर्मचारियों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई में एक बीएसडब्ल्यू (सुपरवाइजर), एक आशा संगिनी, एक एएनएम और दो आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया। डॉ. अमर कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब समय पर नहीं दिया गया, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


डॉ. अमर कुमार ने कहा, “शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

Advertisement


निरीक्षण के बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। निरीक्षण के दौरान बीसीपीएम सुनील कुशवाहा, एआरओ संदीप यादव और कोल्ड चैन हैंडलर अभिषेक कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन द्वारा की गई सख्ती से सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa