Connect with us

गाजीपुर

मेगा अभियान के तहत 70 बकायेदारों के काटे गये बिजली कनेक्शन

Published

on

गाजीपुर में 7725 बकायेदार चिह्नित, 154 करोड़ का बकाया

गाजीपुर। बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर बकायेदारों को चिह्नित किया। जिले में कुल 7725 बकायेदारों पर 154 करोड़ रुपये का बकाया है। शनिवार और रविवार को विशेष मेगा अभियान चलाकर 1 लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों पर कार्रवाई की गई।

क्षेत्रवार बकायेदारों का आंकड़ा:
अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अनुसार, क्षेत्रवार बड़े बकायेदारों को चिह्नित किया गया है।

रौजा उपकेंद्र: 1661 बकायेदार

प्रकाशनगर उपकेंद्र: 1486 बकायेदार

Advertisement

मोहम्दाबाद तहसील उपकेंद्र: 1084 बकायेदार

अभियान के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे 15 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण कराएं। ओटीएस के तहत बकायेदारों को 30% राशि जमा करनी होगी।

शनिवार को चलाए गए मेगा अभियान में 70 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किया गया, तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग के कर्मी क्षेत्र में जाकर बकायेदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाए का निपटारा करें। बिजली विभाग ने बकायेदारों से अपील की है कि वे समय पर अपने बिल का भुगतान कर ओटीएस योजना का लाभ उठाएं। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई तय है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa