वाराणसी
मुस्लिम महिलाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा
वाराणसी| पुर्वांचल विकास सेवा समिति की मुस्लिम महिलाओं द्वारा हर घर तिंरगा यात्रा अभियान के तहत तिंरगा यात्रा निकला गया यात्रा गिरजाघर से होते हुए नई सड़क दालमंडी होते हुवे दसस्वमेध थाने पे समापन किया गया जिसमे मुस्लिम महिलाए देस भक्त की तराने गाते हुए भारत माता कि जय वंदे मातरम इंकलाब जिंदाबाद के तराने गुन गुनाते रहे इसमें सम्मिलित महिलाए हुमा बानो सदफ आलम हुस्ना बेगम राबिया बेगम सहजादी रेशमा इश्मा रहनुमा जुलेखा नूर बानो जोया तमन्ना गुलिस्ता समसुन निशा साजिया बेगम फरहत जहा आदि लोग मौजूद हो कर 75 आजादी महोत्सव तिंरगा अभियान को सफल बनाया|
Continue Reading
