Connect with us

चन्दौली

मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर सत्याग्रह धरना जारी

Published

on

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिकों का सत्याग्रह धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। यह धरना वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर पर आयोजित किया गया। धरने का मुख्य उद्देश्य मुगलसराय और इसके आसपास के क्षेत्रों में सड़क की भीड़-भाड़ को समाप्त करना और नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाना था।

धरने के दौरान संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय जनपद का हृदय स्थल है, जहां बड़ा रेलवे जंक्शन स्थित है। बड़ी संख्या में यात्री यहां से गुजरते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है और कई बार यात्रियों को ट्रेन छूटने का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा, एम्बुलेंस, छात्रों, वकीलों, व्यापारियों और आम नागरिकों को भी जाम से परेशानी होती है। उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि यहां सिक्स लेन सड़क बने, जो सभी की जरूरत है।”

संतोष कुमार पाठक ने यह भी बताया कि पहले पड़ाव से सिक्स लेन सड़क बनने की योजना थी, लेकिन यह सड़क मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर फोर लेन में तब्दील हो गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भी फोर लेन सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और नेताओं की नीतियां नगर को 40 साल पीछे ले जाने का काम कर रही हैं, क्योंकि सिक्स लेन को फोर लेन में बदल दिया गया है।

संतोष कुमार पाठक ने स्थानीय सत्ताधारी नेताओं और प्रशासन से अपील की कि वे नगर के विकास के लिए सिक्स लेन सड़क का निर्माण करें और व्यापारियों के लिए अलग से शॉपिंग सेंटर की व्यवस्था भी करें, ताकि उनकी रोजी-रोटी बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग धरना स्थल से झंडे चुराने की कोशिश कर रहे थे, जो चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे टकराव नहीं चाहते, बल्कि शांति और विकास की दिशा में काम करना चाहते हैं।

सोशल एक्टिविस्ट सतनाम सिंह ने कहा कि यह सड़क पिछले 50 वर्षों में पहली बार बनने जा रही है और इसमें कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए। शहर को सिक्स लेन रोड की बेहद आवश्यकता है, ताकि जाम की समस्या हल हो सके। अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सिक्स लेन सड़क नहीं बनी तो नगरवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ेगा। आरती यादव ने धरने में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे इस शहर के नागरिक हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए वे शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रहे हैं।

Advertisement

प्रिंस उपाध्याय और सोनू सिंह ने भी इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि यह नगर के हित में है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और जाम की समस्या का समाधान होगा।

इस धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के साथ-साथ अन्य नागरिकों जैसे सोनू सिंह, अंशु चतुर्वेदी, कुंदन सिंह, आरती यादव, पिंटू सिंह राजपूत, अजय यादव गोलू, अभिषेक सिंह गौतम, संजय कुमार, प्रतिमा सिंह, विकास राव, विपिन कुमार, राहुल राव, राजकुमार शर्मा, अनिल भारती, ज्ञान पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता और अन्य नगरवासी भी शामिल थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page