गाजीपुर
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जनपद में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि 14 और 15 अगस्त की रात सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों को रोशन किया जाए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक क्रास कंट्री रेस का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 7:00 से 7:45 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त होगी। सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद, 8:30 बजे राइफल क्लब ग्राउंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवारों का सम्मान करते हुए गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
साथ ही सुबह 8:00 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 9:00 बजे लंगड़पुर छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा। वहीं, 10:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी समय दलित बाहुल्य बस्तियों में विशेष सफाई अभियान एवं मिष्ठान वितरण भी किया जाएगा।
दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे जिला कारागार में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा कैदियों को फल और मिष्ठान प्रदान किए जाएंगे। दोपहर 2:00 बजे राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बधिर संस्थानों में भी मिष्ठान वितरण किया जाएगा। प्रत्येक कृषि विज्ञान केंद्र पर न्यूनतम 75 किसानों को पौधे और तिरंगा झंडा भेंट किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा झंडा और तिरंगा लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।