वाराणसी
मुकुट पूजन एवं राम जन्म के साथ शुरू हुई जैतपुरा की रामलीला
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी में रामलीला की शुरुआत अनन्त चतुर्दशी के दिन से ही हो जाती है, लेकिन अलग-अलग रामलीलाओं का प्रारंभ अलग-अलग तिथियों पर होता है।
इसी क्रम में जैतपुरा के अति प्राचीन श्री आदर्श प्राचीन रामलीला समिति द्वारा रामलीला का प्रारंभ दशहरा के दिन मुकुट पूजन एवं राम जन्म के साथ होता है। इस वर्ष भी आज दशहरा के दिन ख्वाजापुरा जैतपुर स्थित शम्भो माता के मन्दिर में समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ‘मम्मू जी’ के द्वारा मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।
लीला के क्रम में प्रथम दिन राम जन्म की लीला संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति के महामंत्री रवि शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, आय-व्यय मंत्री ओम प्रकाश गोंड, उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, राजेश राठौर, राजेश साहू एवं समिति के अन्य सदस्यों ने प्रभु श्री राम संघ चारों भाइयों की आरती उतारी।
जैतपुरा रामलीला के प्रमुख लीलाओं में 26 अक्टूबर को धनुष यज्ञ, 27 अक्टूबर को भव्य राम बारात, 3 नवम्बर को प्रसिद्ध नक्कटैया एवं दिनांक 15 नवम्बर को भारत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।

