Connect with us

मिर्ज़ापुर

मीरजापुर में साइबर जागरुकता दिवस पर कार्यशाला

Published

on

साइबर क्राइम थाना मीरजापुर ने आज आर्य कन्या इण्टर कालेज, वाशलीगंज और डंकीगंज बाजार में साइबर जागरुकता दिवस पर विशेष कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यक्रम NATIONAL CYBER SECURITY AWARENESS MONTH (NCSAM) के अंतर्गत 30 दिवसीय जनजागरुकता अभियान का हिस्सा था।कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को साइबर अपराध, डिजिटल गिरफ़्तारी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों से अवगत कराना था।

उपस्थित लोगों को ऑनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लिकेशन, UPI, वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से होने वाली ठगी और साइबर अपराधों के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यशाला में यह भी बताया गया कि साइबर अपराध की घटना होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके साथ ही पम्पलेट वितरित कर जरूरी दिशा-निर्देश और सावधानियां भी साझा की गईं।

कार्यक्रम में आर्य कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ भाग लिया। पुलिस टीम के सदस्य थानाध्यक्ष निरीक्षक राम अधार यादव, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, जयदीप सिंह, अरविन्द यादव, आरक्षी यशपाल और साइबर वालंटियर आदर्श जायसवाल ने कार्यशाला में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अभियान का उद्देश्य जनपद मीरजापुर में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जनता को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए सक्षम बनाना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page