पूर्वांचल
मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के रक्त वीरों ने वाराणसी में उपस्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में किया एसडीपी दान
मीरजापुर| मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के तत्वाधान में आयोजित आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आयोजित एसडीपी डोनेशन कैंप में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल से मिर्जापुर के रक्तवीरों को लेने के लिए बस आई
थी जिसको शुभकामना इलेक्ट्रॉनिक के ओनर निखिल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को वाराणसी के लिए रवाना किया।
रास्ते में रक्तवीरों ने अपना उत्साह बढ़ाने के लिए देशभक्ति गीत गाया तत्पश्चात वाराणसी होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सभी रक्त वीरों ने तिरंगे के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया । सभी रक्त वीरों का स्वागत होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर अक्षय बत्रा जी ने किया । एसडीपी डोनेशन में कुल 22 लोगों ने अपना मेडिकल जांच कराया तथा कुल 18 लोगों ने अपना सफल एसडीपी डोनेशन किया । सभी रक्तदाताओं को मेडिकल ऑफिसर अक्षय बत्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेडिकल ऑफिसर अक्षय बत्रा ने बताया की कैंसर का इलाज करा रहे मरीजों को लगातार एसडीपी की जरूरत होती रहती है एवं आप जैसे रक्त वीर साथी जब बाहर से आकर वॉलंटरी एसडीपी डोनेशन करते हैं तो मरीजों को एसडीपी आसानी से मिल जाता है जिससे उनके इलाज में कोई दिक्कत नहीं आती है । साथ ही वाराणसी की अपनी सहयोगी संस्था काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारीक, सचिव राजेश गुप्ता एवं उप-सचिव नमित पारीक जी ने अपनी उपस्थिति के साथ यह संदेश दिया कि हम दोनों संस्थाओं के रक्त वीर प्रत्येक 10 से 15 दिन में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में एसडीपी डोनेशन करते रहेंगे जिससे एसडीपी की कमी ना होने पाए एवं इसी कड़ी में कल काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के रक्त वीर भी अपना एसडीपी डोनेशन करेंगे।
एसडीपी डोनेशन करने वालों में कृष्णानंद हैहयवंशी (क्लब संस्थापक),सौरभ् सिंह (कार्यालय प्रभारी), दीपक गुप्ता (सह कार्यक्रम प्रभारी), एवं क्लब के सभी सदस्यों में अभय कसेरा, आदित्य बरनवाल, आदित्य चौरसिया, अनिल गुप्ता, अनूप सिंह, अविनाश कुमार, गोलू कसेरा, हिमांशु कसेरा, जय किशन, कृष्णा कसेरा, मोहित कसेरा, निशांत कुमार, प्रज्ज्वल साहू, शिवम वर्मा, विष्णु कांत रस्तोगी जी थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक साहू (क्लब कोऑर्डिनेटर), ऋषभ मेहरोत्रा, शुभम शर्मा, ऋषभ साहू ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।
