मिर्ज़ापुर
मीरजापुर: चुनार पुलिस ने दबोचा अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह, तीन गिरफ्तार
मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चोरी रोकथाम अभियान में चुनार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भग्गल की मड़ई तिराहा, रैपुरिया मार्ग के पास दबिश देकर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक बालिग और दो बाल अपचारी शामिल हैं।
इनके कब्जे से चोरी की पिकअप, बोलेरो, बजाज पल्सर और हीरो स्प्लेंडर बरामद की गई।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका पांच सदस्यीय गैंग मीरजापुर और प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी करता है और फिर उन्हें बिहार में बेच देता है। फिलहाल थाना चुनार में धारा 317(2) व 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
