वायरल
मीडिया नहीं, जांच समिति करेगी मेरा फैसला : आईएएस पूजा खेडकर

आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता फरार, मां ने पिस्तौल लहराकर किसानों को धमकाया था
रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई
पुणे। विवादों में घिरी पूजा खेडकर और उनके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनसे पूछताछ के लिए सोमवार देर रात पुलिस की एक टीम वाशिम पहुंची। 3 महिला पुलिसकर्मियों की टीम को एसीपी रैंक की अधिकारी लीड कर रही थीं। टीम रात लगभग 10.30 बजे वाशिम में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के उस गेस्ट हाउस में पहुंची। माना जा रहा है कि तीन घंटे तक पूजा खेडकर से पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए।
पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, वे आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी। समिति जो भी निर्णय लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के रूप में मेरी जिम्मेदारी काम करना और सीखना है और मैं यही कर रही हूं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।

पूजा ने कहा कि सरकार के विशेषज्ञ (समिति) ही फैसला करेंगे। न मैं, न आप (मीडिया) और न ही जनता फैसला कर सकती है। खेडकर ने कहा कि जब भी समिति का फैसला आएगा, वह सार्वजनिक होगा। लेकिन, अभी मुझे चल रही जांच के बारे में आपको बताने का कोई अधिकार नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, खेडकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इस तथ्य पर आधारित है कि जब तक आप दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक आप निर्दोष हैं।
इससे पहले पुलिस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के बंगले पहुंची थी लेकिन उनके माता-पिता नहीं मिले थे। पुलिस को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा था। रिवॉल्वर लहराकर किसानों को धमकाने और जमीन कब्जाने के मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पर पुणे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूजा की मां से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची लेकिन वह वहां नहीं मिली।
पूजा खेडकर पर हैं ये आरोप –
IAS पूजा खेडकर पर सबसे बड़ा आरोप ये है कि उन्हें UPSC की परीक्षा में सफल होने के लिए दिव्यांग होने का गलत दावा किया था। अब खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपनी दिव्यांगता को साबित करने के लिए अगस्त 2022 में पुणे में आवदेन दिया था। वहीं पूजा खेडकर द्वारा कथित तौर पर लाल बत्ती लगाकर अवैध रूप से इस्तेमाल की गई ‘ऑडी कार’ जब्त कर ली गई। आरटीओ ने शहर की एक निजी कंपनी को गुरुवार को नोटिस जारी किया था।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं IAS पूजा –
34 साल की पूजा खेडकर UPSC सिलेक्शन में गड़बड़ी के अलावा करोड़ों की संपत्ति को लेकर भी सुर्खियों में हैं। पूजा खेडकर करीब 17-22 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।पूजा ने साल 2023 में जॉइनिंग से पहले सरकार को दिए अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में बताया कि उन्होंने 2015 में पुणे के म्हालुंगे में 2 प्लॉट खरीदे। इसमें उन्होंने एक प्लॉट 42 लाख 25 हजार रुपए और दूसरा प्लॉट 43 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा। अभी दोनों प्लॉट की मार्केट वैल्यू 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है।
पूजा ने 2018 में पुणे के धनेरी इलाके में 20 लाख 79 हजार रुपए में 4.74 हेक्टेयर जमीन खरीदी। इसकी मौजूदा कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए है। पूजा ने 2020 में 44 लाख 90 हजार रुपए में केंधवा में 724 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट खरीदा, जिसकी कीमत अभी 75 लाख रुपए है।