पूर्वांचल
मिशन शक्ति फेज-5: महिला सुरक्षा और स्वावलंबन के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान

मिर्जापुर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए मीरजापुर पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारियों ने स्कूल-कॉलेज, बाजार, मंदिर, कोचिंग संस्थान, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों का दौरा किया।

अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट और महिला उत्पीड़न से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत बाल श्रम और बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक किया गया। बच्चों को गुड टच-बैड टच की पहचान के साथ किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस या अभिभावकों से संपर्क करने की सलाह दी गई। पुलिस ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
हेल्पलाइन नंबर 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) के बारे में जानकारी दी गई।अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा के लिए ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन मजनू और ऑपरेशन रक्षा जैसे विशेष अभियानों का संचालन भी किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह पहल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।