वाराणसी
मिशन शक्ति अभियान- चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से मिशन शक्ति अभियान 4.0 पर रैली आयोजित की गई। रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में किया गया। छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह रैली मानविकी संकाय के महात्मा गांधी के प्रतिमा से प्रारंभ होकर प्रशासनिक भवन से होते हुए छात्र कल्याण के पास डॉ०भगवान दास अमृत वाटिका जाकर समाप्त हुई । इस दौरान छात्राओं ने अनेक नारे लगाए। जिसमें- ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’, ‘महिलाओं को सशक्त करना है मानवता में नया रंग भरना है’। ‘बेटी को खूब पढ़ाये दो घर की किस्मत चमकाए।’ बेटा -बेटी एक समान शिक्षा है सबका अधिकार’ । ‘बराबरी का साथ निभाए महिलाएं अब आगे आए’।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. गौतम ने बताया कि मिशन शक्ति भारत सरकार के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है जिसका मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस मिशन के तहत सरकार महिलाओं को शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता ने कहा किमिशन शक्ति ने महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डाला है। इस मिशन के तहत महिलाएं शिक्षित हो रही हैं, कौशल विकसित कर रही हैं, रोजगार प्राप्त कर रही हैं और उद्यमिता कर रही हैं। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जी रही हैं। रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ भारती कुरील, डॉ अंजना,डॉ सुनीता, डॉ शैलेश कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
Continue Reading
