मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में WHO टीम को स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए सम्मान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल ओझा और डीएसओ डॉ. मुकेश प्रसाद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में एसएमओ डॉ. दीपक बाबू, प्रशासनिक सहायक मनीष कुमार, वरिष्ठ मॉनिटर प्रदोष दुबे, त्रिपुरारी दुबे, लोलार्क सिंह, अखिलेश पाठक, शत्रुघ्न दुबे, विनय दुबे, देवेंद्र पांडे, अनूप पांडे, ओम सिंह, नायक दुबे और राजकुमार पांडे सहित अन्य मॉनिटर शामिल रहे।इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने कहा कि डब्लूएचओ टीम की मेहनत और सहयोग से ही भारत पोलियो मुक्त हुआ और कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण संभव हो सका।
डॉ. अनिल ओझा ने नियमित टीकाकरण अभियान में मिली उपलब्धियों का श्रेय डब्लूएचओ मॉनिटर्स की प्रतिबद्धता को दिया। वहीं डॉ. मुकेश प्रसाद ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मिर्जापुर के प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर संगठन की टीम, खासकर वरिष्ठ मॉनिटर प्रदोष दुबे, त्रिपुरारी दुबे और लोलार्क सिंह के योगदान की सराहना की।यह सम्मान समारोह स्वास्थ्य सेवाओं में डब्लूएचओ की सक्रिय भूमिका और समर्पण को रेखांकित करता है।