मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में ताली-थाली बजाकर कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों के मुआवजे और खाद की मांग

मिर्जापुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कचहरी और अस्पताल चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक ताली और थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिले के किसानों को सहकारी समितियों पर यूरिया खाद नहीं मिल रही है। वहीं बाढ़ से भारी नुकसान झेलने के बावजूद किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है।
डॉ. पटेल ने कहा कि किसानों को हर साल बड़ी मुश्किल से फसल तैयार करनी पड़ती है, लेकिन सरकार खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि शराब की दुकानों पर कभी कमी नहीं होती, मगर खाद की आपूर्ति में हमेशा दिक्कत रहती है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराए और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दे।
उन्होंने जमालपुर ब्लॉक की बाढ़ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से नदी पर बना अस्थायी रास्ता समय रहते नहीं हटाया गया, जिसके चलते पानी का दबाव बढ़ा और तटबंध कई जगहों पर टूट गया। इससे लोढ़वा, गोगहरा, भभौरा, मुड़हुआ, हसौली, चैनपुरवा, ढेलवासपुर, जफरपुर समेत 50 से अधिक गांव प्रभावित हुए। कांग्रेस ने मांग की कि नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए और ठेकेदार पर कार्रवाई हो।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है और किसानों को राहत देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे और कार्यक्रम का संचालन कर रहे मिन्हाज अहमद छोटे खान ने भी सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को खाद तक नहीं मिल रही है।
इस मौके पर सुधाकर, गुलाबचंद पांडे, भूपेंद्र शुक्ला, आनंद त्रिपाठी, जनार्दन पाठक, जगदीश्वर दुबे, कृष्ण गोपाल चौधरी, दीपचंद जैन, राजधर दुबे, इश्तियाक अंसारी, जफर इकबाल, मनीष दुबे, रमेश चंद प्रजापति, पप्पू राम, लखन मास्टर, सतीश शर्मा, कैलाश प्रजापति, अंशु पांडे, सिराज अहमद, संतोष यादव, रामनाथ दुबे, पथिक त्रिपाठी, विजय कुमार, फ़ैज़ अहमद, रामकृपाल मौर्य, रवि शंकर तिवारी, रितेश मिश्रा, द्वारिका पाल, विजय दुबे, छोटू चौबे, मुन्ना मिश्रा, रितेश सिंह, इमरान खान, रोशन अंसारी, इंद्रेश पांडे, मोहित दुबे, मोहित मिश्रा, डॉ. दिनेश चौधरी, बबऊ पाठक, देवराज पटेल, पंधारी पासी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।