मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर पुलिस ने श्रद्धालुओं में वितरित किया महाकुंभ का गंगाजल
मिर्जापुर पुलिस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पवित्र गंगा जल को जन-जन तक पहुँचाने की पहल की गई। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, सोमेन बर्मा ने सोमवार को पुलिस लाइन मिर्जापुर में आमजन, श्रद्धालुओं, व्यापारियों और पत्रकारों के बीच पवित्र गंगाजल का वितरण किया। इस शुभ अवसर पर लोगों में माँ गंगा के प्रति गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला।
इसके साथ ही, जिले के विभिन्न थानों में नियुक्त चौकीदारों (ग्राम प्रहरियों) को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। बेहतर कार्य करने वाले चौकीदारों को प्रोत्साहित करने के लिए भ्रमण एवं गश्त के लिए साइकिल भेंट की गई। इसके अलावा, पुलिस मेंस के भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सभी थानों पर उत्तम क्वालिटी के हॉटपॉट बर्तन भी वितरित किए गए।
इस विशेष पहल से ना सिर्फ श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि मिली, बल्कि पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रहरियों का मनोबल भी बढ़ा।