वाराणसी
मिनी सदन में कुत्तों व बंदरों के बढ़ते आतंक का मुद्दा गर्माया व जलकल का बजट प्रस्तुत न करने पर पार्षद हुए नाराज
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर निगम मिनी सदन की बैठक में आज काफी देर तक गर्मी गर्मा का माहौल रहा शहर में बढ़ते कुत्तों व बंदरों के आतंक का समाधान न निकलने पर ज्यादा माहौल गर्म रहा वहीं पार्षदों का आरोप था कि 28 अगस्त को प्रमुख सचिव का पत्र आने के बाद भी निगम ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की इसी क्रम में जलकल का बजट प्रस्तुत नहीं किए जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई गई ।
मिनी सदन की बैठक आज मैदागिन स्थित टाउन हॉल में मेयर की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक के प्रारंभ में 20 और 28 अगस्त की विशेष बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा कोई सार्थक कार्रवाई नहीं किए जाने पर सदन में देर तक हंगामा चलता रहा, पार्षदों के आग्रह पर जलकल का बजट आगामी सदन की बैठक में रखने को मेयर ने कहा सदन में थोड़ी देर के लिए प्रमुख सचिव के पत्र को पढ़ने को लेकर पार्षदों और नगर आयुक्त के बीच नोंकझोंक भी हुई।
