मिर्ज़ापुर
मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधकों की तीसरी बैठक सम्पन्न, छह और स्कूलों ने ली सदस्यता

मिर्जापुर। पूर्व सूचना के अनुसार शनिवार को सदर तहसील स्थित विंध्य गुरुकुलम विद्यालय में मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रबंधकों की तीसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने शैक्षणिक और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सभी प्रबंधकों ने सहमति जताई कि आगामी बैठक में जो भी सदस्य उपस्थित रहेंगे, उन्हें संगठन का संस्थापक सदस्य माना जाएगा।
इसलिए अधिक से अधिक विद्यालय प्रबंधकों से संगठन में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन के पदाधिकारियों का चयन बहुमत और सर्वसम्मति के आधार पर किया जाएगा।
अगली बैठक 29 जून, रविवार को सुबह 9 बजे रामादेवी इंग्लिश मीडियम स्कूल, किशुन प्रसाद गली, शहर कोतवाली में आयोजित की जाएगी। आज की बैठक में आर डी पब्लिक स्कूल के सुरेंद्र पांडे, आदर्श शिक्षा निकेतन के राजेश्वर तिवारी, सेंट जोसेफ स्कूल के आर जानसन, साइनिंग स्टार ग्लोबस स्कूल के सुभाष चंद्र सिंह, सैफरॉन स्कूल के डॉ प्रताप सिंह और आर जे डी इंटरनेशनल स्कूल के अश्वनी कुमार यादव ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए शुल्क जमा किया।
इस अवसर पर विंध्य गुरुकुलम के दिनेश मिश्रा, रामादेवी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संतोष तिवारी, ललिता शास्त्री कॉन्वेंट स्कूल के विपुल चंद्रा, विंध्यमाउंट इंटरनेशनल स्कूल के विजय दुबे, इंडियन पब्लिक स्कूल के घनश्याम ओझा, जे एस पब्लिक स्कूल के अभीतेश ओझा, आर डी पब्लिक स्कूल के सुरेंद्र देव पांडे, बागेश्वरी विकास बाल निकेतन के विश्वजीत दुबे समेत कई अन्य प्रबंधक उपस्थित रहे।