मिर्ज़ापुर
मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, मानवाधिकारों की रक्षा का लिया गया संकल्प
मिर्जापुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन मिर्जापुर के तत्वावधान में आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तहसील चौराहा, पांडेपुर स्थित जय हिंद ट्यूटोरियल/राधे लॉन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सहाय श्रीवास्तव ने की।इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करना था।प्रमुख वक्ता ने बताया मानवाधिकार दिवस का महत्वकार्यक्रम के दौरान प्रमुख वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) की स्मृति में मनाया जाता है।
यह घोषणा 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की रक्षा के लिए साझा मानक के रूप में अपनाई गई थी।
शपथ के साथ लिया गया कर्तव्य निभाने का संकल्पकार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति सत्यनिष्ठा और वफादारी की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे भारतीय संविधान और अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा निर्धारित मानवाधिकारों का सम्मान करेंगे और इनके उल्लंघन से बचेंगे।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर शंकर सिंह चौहान, सुरेंद्र केसरी, डॉ. पी.सी. गौतम, बेगम कमर जहां, मोहम्मद शमीम, ब्रजनाथ पांडे, श्याम नारायण केसरी, आलेरजा, डॉ. शाहनवाज आलम समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मानवाधिकारों के विकास और संरक्षण के प्रति निरंतर प्रयास करने के संकल्प के साथ हुआ।