मिर्ज़ापुर
माध्यमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन, DIOS कार्यालय में हंगामा

मिर्जापुर। जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यप्रणाली से परेशान होकर आदर्श इंटर कॉलेज विसुंदरपुर और पवारी इंटर कॉलेज के शिक्षक सोमवार से डीआइओएस कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर बैठ गए। शिक्षकों का कहना है कि जुलाई और अगस्त का वेतन अब तक नहीं मिला है। प्रथम दिन डॉ. रवि शंकर ओझा और अरविंद कुमार दुबे अनशन पर बैठे।
दोनों विद्यालयों के प्रबंधन और जिला विद्यालय निरीक्षक के बीच दो माह से केवल पत्राचार चल रहा है। विसुंदरपुर के एनपीएस शिक्षकों को जुलाई का वेतन मिल गया, जबकि जीपीएफ शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया।
शिक्षकों का गुस्सा इस बात पर है कि डीआइओएस कार्यालय में कोई सिटीजन चार्टर नहीं है और 30 जुलाई को आए वेतन बिल को एक माह बाद 30 अगस्त को लौटाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे। अनशन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों के कई नेताओं और सदस्यों ने समर्थन दिया।