वाराणसी
माधव मंदिर को औरंगजेब के द्वारा तोड़कर मस्जिद बनाए जाने के मामले में वाद दर्ज

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन शहर वाराणसी बिंदु माधव मंदिर को औरंगजेब के द्वारा तोड़कर मस्जिद बनाए जाने के मामले को दर्ज करते हुए मूल वाद संख्या 225 सन 2022 दर्ज किया।
वाराणसी शहर के प्रसिद्ध स्थल मां गंगा के किनारे स्थित दशाश्वमेध घाट के बगल में पंचगंगा घाट पर कई हजार वर्ष पुराने बिंदुमाधव नाम से प्रसिद्ध भगवान विष्णु का मंदिर स्थापित था उसमें हिंदू धर्म से जुड़े आस्था रखने वाले लोग नित्य पूजा पाठ अर्चना व दर्शन भोग आरती बिना किसी विघ्न के किया करते थे, जिससे मुस्लिम शासकों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व बिंदु माधव मंदिर का औरंगजेब के आदेश पर ध्वस्तीकरण कराया गया. न्यायालय में वादी की तरफ से अधिवक्ता शशिकांत यादव, हरिकेश, राजा आनंद ज्योति सिंह, श्रीपति मिस्र ने अपना पक्ष रखा।
Continue Reading