गाजीपुर
माता-पिता व गुरु पूजन समारोह में समाजसेवियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित

सादात (गाजीपुर) जयदेश। मंगल मैत्री सेवा मंडल के तत्वावधान में सादात नगर के अमरहिया पोखरे पर भव्य मातृ-पितृ-गुरु पूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था द्वारा हर महीने की 30 तारीख को मनाए जाने वाले “बिरहा बरहोमास कार्यक्रम” के अंतर्गत किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय लाल यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुसाफिर यादव (पूर्व जिला कमिश्नर फैजाबाद), सुमन यादव (नगर पंचायत अध्यक्ष) तथा रमेश सिंह यादव (वर्तमान ग्राम प्रधान) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मातृ-पितृ और गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्कृति की आत्मा इन्हीं तीनों के सम्मान में निहित है। कार्यक्रम के संयोजक सूबेदार स्नेही ने कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि उभरते हुए कलाकारों को बड़े मंचों पर लाना संभव न सही, परंतु छोटे-छोटे मंचों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को सामने लाकर हम उनका सम्मान अवश्य कर सकते हैं। इस क्रम में रामलाल राही ने लोकगीत कलाकारों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। बता दें कि, सूबेदार स्नेही लागातार गरीबों, विकलांगों और असहाय लोगों का भी सहयोग करते रहे हैं।
कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता, युवा, बुजुर्ग और समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट सामाजिक योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।साथ ही पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।