वाराणसी
माटीकला कौशल विकास योजना अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण
वाराणसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू०पी० सिंह ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला का कार्य करने वाले कारीगरों को माटीकला कौशल विकास योजना अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी, आजमगढ़ के माध्यम से दी जायेगी, माटीकला कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटीकला की कलात्मक सौन्दर्यपरक, सजावटी, गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्णतयः आवासीय होगा एवं प्रतिदिन 250.00 रूपये (दो सौ पचास रूपये मात्र) की दर से प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा। आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय ताजपुर टकटकपुर वाराणसी में किया जायेगा।
अतः उक्त योजना में प्रशिक्षण हेतु जनपद के इच्छुक कारीगर/अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र मय आधार, जाति, शैक्षिक योग्यता के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, ताजपुर टकटकपुर, वाराणसी में 21 जुलाई तक जमा करें, अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, टकटकपुर, वाराणसी के सी0यू0जी0नं0 9580503155 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
