गोरखपुर
मां-पत्नी की हत्या के बाद मांस खाने का आरोपी एम्स में भर्ती
गोरखपुर। मां और पत्नी की हत्या कर उनके मांस को खाने के आरोप में पकड़े गए सिकंदर गुप्ता को गोरखपुर एम्स के मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में वह लगातार असामान्य व्यवहार कर रहा है और उसकी बातें भी स्पष्ट नहीं हैं। कभी वह कहता है कि वारदात के समय वह नशे की हालत में था, तो कभी यह दावा करता है कि उसे कुछ भी याद नहीं है।
एम्स के डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार एक से दो दिन के भीतर उसका मानसिक परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही उसके व्यवहार और घटना से जुड़ी उसकी मनःस्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी 30 वर्षीय सिकंदर गुप्ता ने सोमवार को छत पर धूप में बैठी अपनी मां रूना देवी पर ईंट से सिर कूंचकर हमला किया। इसी दौरान सास को बचाने के लिए पहुंचीं प्रियंका पर भी उसने हमला कर दिया। दोनों की मौत के बाद वह सिर से निकले मांस को खाने लगा था। कुशीनगर पुलिस मंगलवार को उसे लेकर एम्स पहुंची थी।
सिकंदर गुप्ता की क्रूरता से पुलिसकर्मी भी स्तब्ध हैं। सामान्य तौर पर अस्पताल ले जाते समय आरोपित का एक हाथ बांधकर लाया जाता है, लेकिन उसकी हैवानियत को देखते हुए उसके दोनों हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी। एम्स में उसे लेकर दो पुलिसकर्मी पहुंचे थे। वहां वह एक पुलिसकर्मी को लगातार घूरता रहा। इस पर पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि मुझे क्यों घूर रहे हो, क्या मुझे भी मारोगे। इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।
एम्स के मानसिक रोग विभाग की आईपीडी में भर्ती होने के बाद सिकंदर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे एक कमरे में रखा गया। उसकी सुरक्षा और निगरानी के लिए कमरे में दो पुलिसकर्मियों के साथ ही एम्स प्रशासन ने गार्डों की भी ड्यूटी लगाई है। उसकी आक्रामकता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नींद का इंजेक्शन भी लगाया है।
डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के रोगियों की मनःस्थिति का सही आकलन एक से दो दिन बाद ही हो पाता है। फिलहाल उस पर लगातार नजर रखी जा रही है और पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
