Connect with us

मिर्ज़ापुर

माँ विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज में छात्रों को दिलायी गयी चरक शपथ

Published

on

नववर्ष में जिले को मिला रैन बसेरा का तोहफा

मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को नवप्रवेशित एमबीबीएस छात्रों को चरक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

डॉ. संजीव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों को चरक शपथ दिलाने का आयोजन नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों को रेफर करने से बचने और हर संभव उपचार अपने स्तर पर करने का प्रयास करना चाहिए।

इसके साथ ही नववर्ष में मंडलीय चिकित्सालय में रैन बसेरा का कार्य भी पूर्ण होने की ओर है। इसमें मरीजों और दूर-दराज से आने वाले परिजनों के लिए बेड की व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही यह सुविधा जनता को समर्पित की जाएगी।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने नवप्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि चरक शपथ न केवल उन्हें एक कुशल चिकित्सक बनाएगी, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भाव को भी सुदृढ़ करेगी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, डॉ. दुर्गेश, डॉ. कमल, डॉ. सुजीत समेत मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ और नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa