गाजीपुर
महिला सहायता प्रकोष्ठ ने कराया छह परिवारों का पुनर्मिलन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में गुरुवार को महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के विवाद से जुड़े कुल 26 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इनमें से लंबे समय से विवादित चल रहे 6 मामलों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी-खुशी गिले-शिकवे भुलाकर विदाई कराई गई।
इसके अलावा 7 मामलों में विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई, जबकि 5 पारिवारिक विवाद आपसी सहमति से निपट जाने के बाद बंद कर दिए गए। शेष 8 मामलों में मध्यस्थता न हो पाने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई।
इन प्रकरणों के निस्तारण में काउंसलर कमरूद्दीन, विक्रमादित्य मिश्र, पूजा श्रीवास्तव, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, संध्या, आरक्षी शिव शंकर यादव और महिला होमगार्ड शैलेश सिंह शामिल रहे।